मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म, PM मोदी ने 2 हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ाने के दिए संकेत।

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म, PM मोदी ने 2 हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ाने के दिए संकेत।

Prakash prabhaw news


मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म, PM मोदी ने 2 हफ्ते और लॉकडाउन बढ़ाने के दिए संकेत।

Report --- Bureau prayegraj 


कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म हो गई है. ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने की वकालत की है. वहीं पीएम मोदी ने लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाने के संकेत दिए हैं. बैठक की प्रारंभिक तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी संवाद के दौरान उजला मास्क पहन कर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे थे. संवाद में शामिल मुख्यमंत्रियों में पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मनोहर लाल, तेलंगाना के के चंद्रशेखर राव, बिहार के नीतीश कुमार सहित कई राज्यों के मुखिया शामिल थे. मिल रही जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इसको 30 अप्रैल से आगे बढ़ाए जाने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया है. यह सूचना देने के लिए पीएम मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं. इसके साथ ही किसानों के लिए भी एक बड़ा ऐलान किया जा सकता है. मुख्यमंत्रियों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने राज्यों को फंडिंग को लेकर कुछ नहीं कहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *