आज हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट हुआ घोषित।
                                                            Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
लखनऊ।
आज हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट हुआ घोषित।
रिजल्ट घोषणा के बाद छात्रों में खुशी की लहर। सीएमएस स्कूल में हाईस्कूल और इंटर टॉप किए छात्रों को किया गया सम्मानित। सीएमएस के संस्थापक जगदीश गांधी ने बच्चों की हौसला अफजाई कर दी मुबारकबाद। टॉप हुए छात्रों के अभिभावकों में भी खुशी का माहौल। ICSE (Class 10) और ISC (Class 12) में CMS के सभी छात्र-छात्रायें शत-प्रतिशत पास हुए। ICSE (10) में CMS के 3478 एवं ISC (12) में 2805 छात्र बैठे थे। सभी 6283 छात्र (100%) पास हो गए हैं। गोमती नगर सीएमएस स्कूल में टॉपर छात्रों को किया गया सम्मानित।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments