गोली से फिल्म अभिनेता गोविंदा घायल, खतरे से बाहर
crime news, apradh samachar
PPN NEWS
मुंबई। फिल्म अभिनेता गोविंदा को गोली लग गई है। बताया जा रहा है कि उन्हे खुद की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगी है, गोली घुटने पर लगी है। घर वालों ने पुलिस को बताया है कि गोविंदा अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे तभी गोली चल गई। गोविंदा को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत खतरे से बाहर है और वो ठीक हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोविंदा ने अस्पताल से आॅडियो मैसेज जारी कर कहा है कि मिस फायर होने से गोली पैर में घुटने के नीचे जा लगी, भगवान की कृपा से गोली निकाल दी गई है और वे ठीक है। उन्होने डाक्टरों को धन्यवाद दिया। बताया जा रहा है कि गोविंदा को आज कोलकाता जाना था, वो सुबह 5 बजे करीब तैयार होने के लिए अलमारी से कपड़े निकाल रहे थे, तभी रिवाल्वर जमीन पर गिरने से फायर हो गया।
Comments