Thursday 23 Mar 2023 14:25 PM

Breaking News:

चीन की कंपनी से तीन करोड़ का सामान चोरी कर देश छोड़कर फरार हुए तीन चीनी नागरिक, एक है जेल में

चीन की कंपनी से तीन करोड़ का सामान चोरी कर देश छोड़कर फरार हुए तीन चीनी नागरिक, एक है जेल में

PPN NEWS

रिपोर्ट, विक्रम पांडेय

चीन की कंपनी से तीन करोड़ का सामान चोरी कर देश छोड़कर फरार हुए तीन चीनी नागरिक, एक है जेल में 


ग्रेटर नोएडा : कोतवाली ईकोटेक क्षेत्र में ईयर फोन और डाटा केबल बनाने वाली एक चीनी कंपनी में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें चोरी का आरोप कंपनी के पूर्व का अधिकारी और कर्मचारी सहित चीन के 4 नागरिकों पर लगाया गया है, जिनमें से 3 चीनी नागरिक भारत छोड कर अपने देश वापस लौट चुके है. कंपनी के जीएम और डारेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने धारा 381 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 


ग्रेटर नोएडा के टॉय सिटी में स्थित ईयर फोन और डाटा केबल बनाने वाली एक चीज कंपनी में जीएम गेन युआन चूं और डारेक्टर के पद मोहम्मद उस्मान की हाल में ही नियुक्ति हुई है. तैनाती के बाद रिकॉर्ड की जांच के दौरान कुछ अनियमताए पाई गयी थी. डारेक्टर मोहम्मद उस्मान ने बताया कि जीएम  गेन युआन ने ऑडिट कराया। इसमें पता चला कि कंपनी से तीन करोड़ रुपये का सामान गायब है। आरोप है कि चारों पूर्व अधिकारी व कर्मियों ने ही ये चोरी कराई है। इसके कुछ साक्ष्य भी मिले जिसके आधार जीएम गेन युवान चूं और डायरेक्टर मोहम्मद उस्मान ने कंपनी के पूर्व अधिकारी और कर्मचारियों सहित चीन के चार नागरिकों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।  


पुलिस के अनुसार अवैध रूप से चीन के नागरिकों के ग्रेटर नोएडा में रहने का खुलासा होने के दौरान ये मामला सामने आया था। अब जांच के बाद केस दर्ज किया गया है। आरोप ली शुनलुन, पेन चाओयूं, एमए हुईचा, लु झोंगजिन पर लगा है जिनमें तीन चीनी नागरिक चोरी के बाद देश छोड़कर फरार हो चुके हैं। जबकि एक आरोपी जिले में ही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 381 के अंतर्गत चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *