हत्या के प्रयास के दो वांछित धराये, तमंचा भी हुआ बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- देश
- Updated: 15 May, 2021 17:54
- 1420

प्रतापगढ
15.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हत्या के प्रयास के दो वांछित धराये, तमंचा भी हुआ बरामद
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने बंधक बनाकर जानलेवा हमले के मुकदमें मे वांछित दो आरोपियो को धर दबोचा। रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला ने शुक्रवार की देर रात कोतवाली के पूरे भटटाचार्य के ननकू दुबे का पुरवा में देर शाम हुई मारपीट की घटना में हत्या के प्रयास के वांछित रामलाल तिवारी को अगई मोड की पुलिया के पास दबोच लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। वहीं घटना में वांछित रमाशंकर तिवारी को भी पुलिस ने हिरासत मे ले लिया। पुलिस ने आरोपी रामलाल के खिलाफ पहले से दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमें के अलावा आर्म्स एक्ट का भी केस दर्ज किया है। बतादें पूरे भटटाचार्य निवासी शैलेन्द्र ओझा ने दी गई तहरीर मे कहा है कि पन्द्रह मई की देर शाम गांव के रमाशंकर, रामलाल, अंशू व आशीष तथा घर के सदस्यों ने उसे तथा गांव के शुभम पाण्डेय को कमरे में बंद कर मारापीटा। आरोपियों ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी जिसमें शैलेंद्र ओझा को गंभीर चोटें आ गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी रामलाल समेत चार नामजद तथा घर के अज्ञात सदस्यो के खिलाफ बंधक बनाने व हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया का कहना है कि घटना मे दो आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। शीघ्र ही वांछित अन्य आरोपी भी हिरासत में लिए जाएंगे।
Comments