अपना दल एस युवा मंच कार्यालय लखनऊ पर बैठक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
अपना दल एस युवा मंच कार्यालय लखनऊ पर बैठक हुई जिसमें विधानसभा को चार जोनो में बांटने हेतु चर्चा हुई
रिपोर्टर
मोहित कुमार
आज युवा मंच कार्यालय लखनऊ पर विधानसभा को चार जोनों मे बाँटने हेतु मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच वा लखनऊ मंडल प्रभारी तेज बली पटेल वा प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच हेमंत चौधरी रहे व विशिष्ट अथिति जिला अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल रहे कार्यक्रम क़ी अध्यक्षता युवा मंच जिला अध्यक्ष हरिओम पटेल ने क़ी कार्यक्रम मे विधानसभा अध्यक्ष क्रमश ज्ञान शिन्ह , आशीष पाल , मेवालाल रावत कोषअध्यक्ष सतीश पटेल , युवा जिला महा सचिव फूल चन्द पटेल वा सत्य प्रकाश पटेल , युवा सचिव अशोक पटेल ,नंदन जी, प्रेम चंद्र संतराम सर्वेश मिश्रा आदि साथी मौजूद रहे इसी कार्यक्रम मे मोहित यादव को जिला मीडिया सचिव युवा मंच का पदभार दिया गया हिमांशु पटेल को जिला सचिव युवा मंच वा पुष्पेंद्र जी को विधानसभा सचिव युवा मंच मोहनलालगंज का पदभार दिया गया और अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया आने वाले चुनाव पर गहन चर्चा की गई।
Comments