बिजली विभाग की मनमानी से धान की रोपाई हो रही है बाधित ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- देश
- Updated: 19 July, 2020 07:45
- 2119
प्रतापगढ़
19. 07. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
बिजली विभाग की मनमानी से धान की रोपाई हो रही है बाधित ।
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा पावर हाउस से जुड़े गाँव इस समय बिजली संकट से जूझ रहे हैं। गजराही,नौबस्ता,शमेसरगंज, जेठवारा और डेरवा आदि गांवों में गर्मी के दिनों में धान की फसल ले रहे किसानों के सामने संकट की स्थिति पैदा हो गई है। बिजली संकट से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व निस्तारी की समस्या विकराल रूप लेने लगी है। कई इलाकों में किसानों की रबी फसल बर्बाद होते देखी जा सकती है। पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से ग्रामीण रोपी गई धान की फसल को छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। अगर जल्द ही पावर कट से नहीं निपटा गया तो गर्मी के धान की स्थिति गंभीर हो सकती है। कहीं कहीं तो किसान अपने कुंओं से पुराने तरीके से भी पानी निकालकर फसलों को बचाने में जुटे हैं। इलाके में बीच-बीच में बगैर सूचना के बिजली का गुल होना, वोल्टेज में लगातार उतार-चढ़ाव से आम नागरिकों को पेयजल और सिंचाई लिए जूझना पर रहा है। महीने भर से सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति बंद रहती है। वहीं हर दिन कुछ न कुछ कारणों से कई बार बिजली जाती है सो अलग। इसके चलते पेयजल को लेकर खासी परेशानियों को सामना करना पड़ता है। विगत 25 दिनों से लो-वोल्टेज की समस्या के कारण ग्रामीण जनता पेयजल एवं सिंचाई की समस्या से जूझ रहे हैं। वोल्टेज इतना कम है कि पंप, फ्रिज, पंखे सभी बंद पड़े हैं। समस्या से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। जब इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जाता है तो अधिकारियों का फोन नहीं उठता है।
Comments