नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw News
शाहजहांपुर
ब्यूरो उदयवीर सिंह
नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
शाहजहांपुर । जिले के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव उवरिया के रकबे में स्थापित पूर्व सांसद राममूर्ति सिंह भट्टा के पीछे की है। जहां मंगलवार को नीम के पेड़ से लटकते हुए एक युवक का शव मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई शव को घास काट रहे एक ग्रामीण ने देखा और उसने आसपास के लोगों को सूचना दी ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवको नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वही शव के लटकने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की वहां भारी भीड़ जुट गई और देखने वालों का तांता लग गया ।मृतक के परिवार के ही एक सदस्य सत्येंद्र तिवारी ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि मृतक संदीप तिवारी पुत्र जमादार तिवारी निवासी ग्राम बमहौरा थाना परौर जिला शाहजहांपुर का रहने वाला है ।
जो बीते सोमवार को गांव ढ़का में रहने वाले कमलेश विमलेश एवं अखिलेश के यहां देखा गया था परिजनों का आरोप है कि कमलेश विमलेश अखिलेश हरिओम व पवन आदि ने हत्या करके शव को पेड़ से लटका दिया। परिजनों का आरोप है कि उक्त आरोपियों ने ही उसकी 7 बीघा जमीन धोखाधड़ी करके हड़प ली और एक ट्रैक्टर खरीदा था और कहा कि तुम्हारा ट्रैक्टर गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी ढोने के लिए लगवा देंगे परंतु उन्होंने ट्रैक्टर भी हड़प लिया। इसके बाद संदीप काफी परेशान और निराश रहता था और वह अपने पैसों की वापस मांग भी कर रहा था।
इससे बचने के लिए आरोपियों ने संदीप की हत्या कर शव को नीम के पेड़ से लटका दिया। शब के गुप्तांगों से खून निकलता हुआ दिखाइए पढ़ रहा था ।वही मौके पर क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार कोतवाल जसवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शब को उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया की पुलिसजांच में जुटी हुई है और तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments