3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, अवैध तमंचा-कारतूस एवं 4 देशी बम बरामद

3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, अवैध तमंचा-कारतूस एवं 4 देशी बम बरामद

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

प्रतापगढ 

06.05.2022 

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, अवैध तमंचा-कारतूस एवं 4 देशी बम बरामद



 प्रतापगढ। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना हथिगवां पुलिस को कल दिनांक 05.05.2022 की रात्रि को थानाक्षेत्र हथिगवां के सुनियांवां मोड़ के पास 03 शातिर लूटेरे को लूट के 3900/-रु0, 02 मोबाइल फोन व लूट की घटना प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल, अवैध तमंचा/कारतूस एवं 04 देशी बम के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।दिनांक 11.09.2021 को थानाक्षेत्र हथिगवां के बहादुरपुर हथिगवां मार्ग पर महराजपुर सरकारी ट्यूबवेल के पास, सहारा फ्रेन्चाइजी, लालगोपालगंज जनपद प्रयागराज के प्रबन्धक व उनकी सहायिका पर 02 मोटर साइकिल से सवार चार अज्ञात लोगों द्वारा चाकू व असलहे से जानलेवा हमला करके उनका मोबाइल व पैसा लूट लिया गया था व लूटेरे फायरिंग करते हुए भाग गये थे। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना हथिगवां में मु0अ0सं0 182/2021 धारा 394, 307, 342, 286, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना हथिगवां पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र के निकट पर्वेक्षण में थाना हथिगवां पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन/सुरागरसी-पतारसी व सम्भावित स्थानों पर चेकिंग/तलाशी/दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में थाना हथिगवां के उ0नि0 रोहित कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कल दिनांक 05.05.2022 की रात्रि को थानाक्षेत्र हथिगवां के सुनियांवां मोड़ के पास उक्त अभियोग से सम्बन्धित 03 शातिर लूटेरे को लूट के 3900/-रु0, 02 मोबाइल फोन व लूट की घटना प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल, 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 04 अदद देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. गुलाब सरोज पुत्र स्व0 बृजलाल नि0 सराय पद्मावत, आनापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज।02. इन्द्रजीत यादव पुत्र राम सजीवन यादव नि0 तिगुनाइत का पुरवा, बेंती थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़। 03. अविनाश सरोज पुत्र रामचन्द्र सरोज नि0 सराय पद्मावत, आनापुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज। बरामदगी-01. लूट के 3900/-रु0।02. लूट के 02 मोबाइल फोन।03. लूट की घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल।04. एक अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर।05. चार देशी बम।पूछताछ का विवरणः-उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अविनाश व गुलाब उपरोत ने बताया कि हम लोगों ने लगभग 6-7 महीने पहले बहादुरपुर हथिगवां मार्ग (थानाक्षेत्र हथिगवां) पर से एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति व एक महिला से उनका पैसा व उनका मोबाइल फोन लूट लिए थे। इस लूट में हमारे साथ हमारे 02 अन्य साथी भी थे। हमारे पास से जो दोनों मोटर साइकिले बरामद हुई हैं, ये हमारी अपनी मोटर साइकिलें हैं, इन्हीं मोटर साइकिलों से हमने लूट की घटना कारित की थी। इस लूट को करने के लिए हमसे इन्द्रजीत यादव (उपरोक्त) ने कहा था और उसी ने इस लूट की पूरी सूचना हम लोगों की दी थी। हमारे पास से जो रुपये बरामद हुए हैं, वे उसी लूट के बचे हुए पैसे हैं तथा बरामद मोबाइल भी उसी लूट की है। आज भी हम तीनों ये तमंचा व बम लेकर किसी घटना को कारित करने की फिराक में थे कि आप लोगों ने हमे पकड़ लिया। पंजीकृत अभियोगः-मु0अ0सं0- 85/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त इन्द्रजीत यादव उपरोक्त।मु0अ0सं0- 86/2022 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम बनाम अभियुक्त अविनाश उपरोक्त।गिरफ्तार अभियुक्त अविनाश का आपराधिक इतिहासः-01.मु0अ0सं0- 61/20 धारा 341, 392, 411 भादवि थाना बाघराय, प्रतापगढ़।02.मु0अ0सं0- 62/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाघराय, प्रतापगढ़।पुलिस टीम- उ0नि0 रोहित कुमार, उ0नि0 सुधांशु सिंह, मु0आ0 यशवन्त सिंह राठौर, मु0आ0 दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, आरक्षी कन्हैया व आरक्षी पारस चतुर्वेदी थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल द्वारा उक्त गिरफ्तारी/बरामगदी में सम्मिलित पुलिस टीम को 25000/-रु0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *