आदमखोर भेड़िया ने डेढ़ साल की मासूम बच्ची को बनाया शिकार, खून और मांस के टुकड़े मिले, शव तलाश जारी
crime news, apradh samachar
बहराइच यूपी
रिपोर्ट-: अबू शहमा
बहराइच में आदमखोर भेडिया का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर मासूम बच्ची को आदमखोर भेड़िया ने बनाया निवाला। कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंदौली के गोरछहन पुरवा गांव में रविवार सुबह 5 बजे अपने दादा के बगल में सो रही डेढ़ वर्षीय शानवी को उठा ले गया आदमखोर भेड़िया।
जैसे ही भेड़िया ने बच्ची को जबड़े में दबोचा वह चिख पड़ी उसके बाद मां ने शोर मचाया तो परिजन और ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दौड़े लेकिन आदमखोर भेड़िया बच्ची को लेकर जंगल की तरफ भाग गया घर से करीब 200 मीटर दूरी पर मांस के टुकड़े मिले कुछ जगह खून के धब्बे भी नजर आए
हालांकि अभी तक शव नहीं मिला है लगातार हो रहे आदमखोर भेड़िये के हमले से ग्रामीणों में खौफ और दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बच्ची को ड्रोन कैमरे की मदद से तलाश की जा रही है।

Comments