विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत , नाराज परिजनों ने शव सड़क पर रख आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाया जाम

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत , नाराज परिजनों ने शव सड़क पर रख आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाया जाम
crime news, apradh samachar.

PPN NEWS
noida

विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत , नाराज परिजनों ने शव सड़क पर रख आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगाया जाम



नोएडा के थाना सेक्टर-113 के सर्फाबाद गांव में विवाहिता का शव घर में संदिग्ध हालात मिला था। इस मामले में मृतका के परिजनों ने विवाहिता के पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगा सेक्टर-113 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.  पुलिस मामले की जांच कर रही है, इस बीच मृतक विवाहिता के परिजनों ने शाम को सेक्टर-62 में फोर्टिस अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया।

पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर नाराज परिजनों को लौटाकर यातायात व्यवस्था को बहाल कराया। इससे करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा और वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। 

सेक्टर-62 में फोर्टिस अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे ये लोग मृतक विवाहिता सरिता उर्फ निशु यादव के परिजनों है. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया नवादा गांव निवासी सरिता उर्फ निशु यादव की सरफाबाद स्थित ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इसके बाद सरिता के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.  पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

शाम को परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने  और इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए शव लेकर सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंच गए और सड़क पर शव रखकर नारेबाजी करने लगे। इससे सेक्टर-71 की तरफ से आने वाले रास्ते पर जाम लग गया।

जाम की सूचना मिलते ही एसीपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और लोगों को समझाना शुरू किया, लेकिन परिजन पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। बाद में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया गया।

लेकिन इस प्रदर्शन से  करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा फोर्टिस से लेकर सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर जाम लग गया। इस दौरान वाहनों को सेक्टर-71 और सेक्टर-60 की तरफ से गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट भी किया गया।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *