वजीरगंज पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

गैंगेस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई, अपराधी जितेंद्र अवस्थी और श्याम मूर्ति शुक्ल गिरफ्तार।
दोनों अपराधी एक गैंग बनाकर डकैती और लूट की वारदातों को देते थे अंजाम।
लखनऊ। सोमवार को लखनऊ की थाना वजीरगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने गैंगेस्टर एक्ट (उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम) के तहत वांछित चल रहे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे थे और संगठित अपराधों में शामिल थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
जितेंद्र कुमार अवस्थी पुत्र स्व. रमेश चन्द्र अवस्थी, जो वर्तमान में लखनऊ के प्रीलत नगर डुडौली में रहता था और मूल रूप से सीतापुर जिले के ग्राम आहिव का निवासी है।
श्याम मूर्ति शुक्ल पुत्र रमेश शुक्ल, जो लखनऊ के मौलवीगंज क्षेत्र का निवासी है और मूल रूप से बाराबंकी जिले के ग्राम रांजीतपुर सुनहर का रहने वाला है।
वजीरगंज थाने में इन अपराधियों और इनके गिरोह के सरगना राजीव श्रीवास्तव के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की गहन जांच में यह सामने आया कि ये आरोपी एक संगठित गैंग बनाकर शहर के विभिन्न इलाकों में मोबाइल लूट और दिनदहाड़े डकैती जैसी गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे। इन दोनों अपराधियों के खिलाफ लखनऊ और उनके मूल जनपदों के कई थानों में आपराधिक इतिहास दर्ज है।
मुखबिरों की सक्रियता और सटीक सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों अपराधियों को अलग-अलग समय पर धर दबोचा:
जितेंद्र अवस्थी को रविवार (5 अक्टूबर) की रात लगभग 8:45 बजे किंग जॉर्ज पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया।
वहीं, श्याम मूर्ति शुक्ल को उसके अगले दिन, सोमवार (6 अक्टूबर) को सुबह करीब 8:50 बजे मूंगफली मंडी, वजीरगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी, हेड कॉन्स्टेबल दिव्यांकुमार पाण्डेय और कॉन्स्टेबल दीपक कुमार शामिल थे। वजीरगंज पुलिस अब गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है और इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
Comments