Friday 08 Dec 2023 22:20 PM

नहर पाटकर निजी प्लाटिंग कंपनी ने बना डाली पक्की सड़क-----

crime news, apradh samachar

PPN NEWS


नहर पाटकर निजी प्लाटिंग कंपनी ने बना डाली पक्की सड़क

जांच के बाद होगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

रिपोर्ट - शेर खान


निगोहा में एक निजी प्लाटिंग कंपनी ने लखनऊ-रायबरेली हाइवे के पास से गुजरी नहर पर स्लेप डालकर आरसीसी सड़क का निर्माण कर प्लाटिंग साइड का रास्ता बना डाला ग्रामीणों का आरोप है कि स्लेप डालने के दौरान निजी कंपनी के लोगो ने नहर लगभग बन्द ही कर दिया। जिससे नहर में पानी छोड़ने पर पानी की निकासी हो पाना सम्भव नही है।


लखनऊ-रायबरेली हाइवे उदयपुर पेट्रोल पम्प के सामने से गुजरी रायबरेली रजबहा नहर के ऊपर से एक निजी प्लाटिंग कंपनी के लोगो ने 30 फुट से अधिक की चौड़ाई से पक्की सड़क का निर्माण प्लाटिंग पर जाने का बना दिया है।ग्रामीणों का आरोप है कि ये रास्ता नहर पर अवैध तरीके से बनाया गया है।वही इस रास्ते के निर्माण के बाद से नहर बिल्कुल सकरी हो गई है।जिसकी वजह से यदि इस नहर में जब पानी छोड़ा जाएगा तो पानी आरपार नही हो पाएगा।वही प्लाटिंग कंपनी के लोग हाइवे से जुड़ी हुई प्लाटिंग बताकर महंगे दामों में प्लाट बेच रहे है।इस सम्बंध में सहायक अभियंता धनंजय तिवारी ने बताया कि प्लाटिंग कंपनी के लोगो ने जो परमिशन दिखाया है वो अमान्य है।इसकी पूरी जांच चल रही है।जांच पूरी होने पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *