ठगी के अभियोगों में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

ठगी के अभियोगों में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

crime news apradh samachar

PPN NEWS

प्रतापगढ़ 

14.03.2022

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


ठगी के अभियोगों में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार 


प्रतापगढ।दिनांक 12.03.2022 को थाना कोतवाली नगर पर आवेदक संजय कुमार द्वारा यह सूचना दी गई कि संदीप कुमार यादव द्वारा सस्ते दाम पर दाल दिलाने की बात कहकर उनसे 15000/- रूपये ठग लिये गये हैं। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 196/2022 धारा 406, 420 भादंवि का अभियोग बनाम संदीप यादव उपरोक्त के पंजीकृत किया गया था। इसी क्रम में एक अन्य आवेदक कर्मराज वर्मा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर यह सूचना दी गई कि संदीप कुमार यादव व संजय सरोज द्वारा सस्ते दाम पर सरिया दिलाने की बात कहकर उनसे 42100/- रूपये ठग लिये गये हैं। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 197/2022 धारा 406, 420 भादंवि का अभियोग बनाम संदीप यादव व संजय सरोज उपरोक्त के पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोगों की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 14.03.2022 को थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालापुर ए0बी0एस0ई0 स्कूल के पास से उक्त अभियोगों से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त संदीप यादव व संजय सरोज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से उक्त अभियोगों से संबंधित ठगी के कुल 9000/- रूपये घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन व 02 मोटर साइकिल बरामद की गयी। बरामद मोटर साइकिलों को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग घूम-घूमकर लोगों को सस्ते दामों पर वस्तुएं दिलाने की बात कहकर उनसे पैसे ले लेते हैं और पैसा मिलने के बाद आपस में बांट लेते हैं और उन्हें किसी प्रकार का सामान मुहैया नहीं कराते हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *