बदमाशो ने डिलवरी वैन के चालक व कलेक्शन एजेंट की पिटाई कर 72हजार रूपये लूटे।
crime news, apradh samachar
PPN NEWS
बदमाशो ने डिलवरी वैन के चालक व कलेक्शन एजेंट की पिटाई कर 72हजार रूपये लूटे।
(निगोहां थाना क्षेत्र के कुशमौरा मोड़ जगंल में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशो ने डिलीवरी वैन के चालक व कलेक्शन एजेंट की पिटाई कर 72हजार रूपयो से भरा बैग लूटा)
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के कुशमौरा मोड़ जगंल के पास बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशो ने डिलीवरी वैन के चालक व कलेक्शन एजेंट की पिटाई कर 72हजार रूपयो से भरा बैंग छीनकर भाग निकले।पीड़ित सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस अज्ञात बदमाशो पर लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।लूट की घटना के खुलासे के लिये क्राइम समेत पुलिस की टीमो को लगाया गया है।लखनऊ के चारबाग जेल रोड निवासी श्रवण कुमार ने बताया वो रोजाना रूरल कर्मशियल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में सेल्समैन है।
प्रतिदिन की तरह बीते शनिवार को नादरगंज से वैन में सामान भरकर डिलीवरी देने के लिये निकला था,सुबह से शाम तक निगोहां क्षेत्र के गांवो में डिलीवरी देने के बाद करीब साढे छ;बजे के करीब आखिरी डिलीवरी देने कुशमौरा गांव जा रहा था,जैसे ही कुशमौरा जगंल तिराहा मोड़ मुड़ा ही था तभी अचानक बाइक से आये दो नकाबपोश बदमाशो ने वैन के आगे अपनी बाइक लगा दी ओर उतरते ही वैन चालक चन्द्रकुमार निवासी लतीफनगर की पिटाई शुरू कर दी जब चालक को बचाने के लिये वो नीचे उतरा तो नकाबपोश बदमाशो ने उसकी भी पिटाई कर 72हजार रूपयो से भरा बैग छीनकर बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकले।
जिसके बाद चालक व कलेक्शन एजेंट ने वैन से बदमाशो का काफी दूर तक पीछा भी किया लेकिन देखते ही देखते बदमाश आंखो से ओझल हो गये।जिसके बाद पीड़ित कलेक्शन एजेंट ने कन्ट्रोल रूम पर फोन कर पुलिस को लूट की घटना की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित कलेक्शन एजेंट की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो पर लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिये क्राइम समेत पुलिस की कई टीमो को लगाया गया है,जल्द ही लूट की घटना का खुलासा किया जायेगा।
कलेक्शन एजेंट व चालक पर गहराया शक.
पुलिस की माने तो डिलवरी वैन को रोककर कलेक्शन एजेंट व चालक की पिटाई कर पैसो भरा बैंग छीनने की घटना सदिग्धं है,क्यो की पुछताछ में कलेक्शन एजेंट व चालक बार बार अपने बयान बदल रहे है ओर घटना वाले रास्ते पर लगे ई सीसीटीवी कैमरे खगांलने पर वैन के पीछे आते जाते कोई भी बाइक सवार का नही दिखा है,पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।
Comments