थरियांव पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

पी पी एन न्यूज
थरियांव/फतेहपुर
थरियांव पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
अपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत थरियांव थाना प्रभारी ने अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर बहरामपुर गांव सोसायटी के पास से दो शातिर चोरों नागेन्द्र उर्फ बिल्ला पुत्र ओम प्रकाश निवासी बहरामपुर व राकेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र पुत्तन विश्वकर्मा निवासी रमवाँ को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से पुलिस टीम ने चोरी किये गये 04 सोलर पैनल, एक कंट्रोलर, एक बंडल काला तार व मन्दिर के छोटे बड़े 22 अदद घण्टे 03सीलिंग फैन, 03 मोटर, 09 पंखुड़ी, 03 डण्डे व तीन मोटर कवर समेत एक देशी तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिसिया पूंछतांछ के दौरान चोरो ने बरामद सामान को थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों पूर्व दी गई चोरी की विभिन्न वारदातों के दौरान चुराए जाने व बेंचने की फिराक में ग्राहक की तलाश करने की बात स्वीकारी।
गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments