दबंगों ने महिला को पीटा , पीड़ित ने दी तहरीर

दबंगों ने महिला को पीटा , पीड़ित ने दी तहरीर
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। बंडा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर बुजुर्ग में महिला व उसकी लड़की को दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा। पीड़िता का कहना है की हमारे पड़ोसी अवनीश, रजनीश ,सहदेव ,मनवीर कई दिनों से गाली गलौज कर रहते हैं। तभी उक्त लोग मंगलवार को दिन में करीब एक बजे गंदी गंदी गालियां देने लगे ।जिसको हमने गालियां देने से मना किया तो वही उक्त लोगों ने हमारे घर में घुसकर हमें लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा। पीड़िता रुचि का कहना है की जब हम ने इसका विरोध किया तो दबंग लोगों ने हमारी बहन उपासना और हमको भी मारना पीटना शुरू कर दिया। वही पीड़िता रुचि का कहना है कि मेरी मां को गंभीर चोट आई है। और मेरी बहन उपासना को भी चोट आई है और दबंग लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Comments