दो युवकों के आत्मदाह के मामले में इंस्पेक्टर महेश दुबे हुए लाइन हाजिर

PPN NEWS
मोहनलालगंज, लखनऊ।
दो युवकों के आत्मदाह के मामले में इंस्पेक्टर महेश दुबे हुए लाइन हाजिर
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज कमिश्नरेट पुलिस की कारगुजारी से राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विधान भवन के सामने दो युवक अचानक अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने पहुंच गए आनन-फानन में आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया सुरक्षाकर्मी द्वारा पूछताछ करने पर युवकों ने मोहनलालगंज पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। दोनों ने बताया कि पुलिस ने रॉयल्टी परमिशन होने के बाद भी गलत तरीके से उनके तीन डंपर और एक पोखलैंड मशीन सीज कर दी है।
पुलिस उनसे रुपयों की मांग कर रही थी। मोहनलालगंज इंस्पेक्टर ने मांग पूरी न होने पर गलत तरीके से कार्रवाई कर दी। इंस्पेक्टर हजरतगंज ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों और मोहन लालगंज पुलिस को दे दी गई है।
वहीँ मामले को संज्ञान में लेकर कमिश्नर डीके ठाकुर ने कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल गंज महेश दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है व मोहनलालगंज कोतवाली की कमान अखिलेश कुमार मिश्रा को दी गई है। वही प्रताड़ना व वसूली में नाम आने पर डीसीपी दक्षिणी गोपाल कृष्ण चौधरी ने हेड कांस्टेबल मोहम्मद रईस व कांस्टेबल योगेश मावी को भी लाइन हाजिर कर दिया है प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक मूलरूप से प्रयागराज गणेशीपुर हड़िया निवासी शिवमिलन सिंह खनन के ठेकेदार है। उनके साथ जोधपुर राजस्थान का हरिराम भी काम करता है। मंगलवार दोपहर दोनों विधान भवन के सामने पहुंचे। वहां दोनों खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की।
इसी बीच वहां मौजूद इंस्पेक्टर हजरतगंज की नजर इन पर पड़ी। उन्होंने तत्काल दौड़कर माचिस की डिब्बी छीन ली। वहीं पास से पेट्रोल लाने वाला डिब्बा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस दोनों को सिविल अस्पताल लेकर गई जहां दोनों युवकों का उपचार किया जा रहा है।
मोहनलालगंज पुलिस पर लगाया रुपए मांगने का आरोप हजरतगंज पुलिस ने दोनों युवकों से सिविल अस्पताल में पूछताछ शुरू की।
इस दौरान दोनों युवकों ने मोहनलालगंज पुलिस पर वसूली प्रताड़ना का आरोप लगाया है ठेकेदार शिवमिलन व हरिराम ने पुलिस को बताया कि वह दोनों ठेकेदारी का काम करते है बीते चार दिसंबर को वह सिसेंडी के कोडरा रायपुर में खनन करा रहे थे तभी मौके पर पुलिस ने पहुंचकर गलत तरीके से कार्रवाई की थी।पुलिस ने तीन डंपर और एक पोखलैंड सीज कर दी थी।
Comments