तिकोनिया तिराहे पर दबंगों का तांडव, पान दुकानदार को पीटा; हथियार लहराते हुए दी जान से मारने की धमकी

तिकोनिया तिराहे पर दबंगों का तांडव, पान दुकानदार को पीटा; हथियार लहराते हुए दी जान से मारने की धमकी
एक नामजद समेत पांच अज्ञात बदमाशों ने दुकान पर धावा बोला, गाली-गलौज करते हुए की मारपीट।
विरोध करने पर युवक के सिर पर असलहे से वार किया, भारतीय न्याय संहिता की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज।
पारा लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात पांच दबंगों ने एक पान मसाला दुकानदार मोनू के साथ सरेआम मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि हथियार से युवक के सिर पर वार भी किया और दहशत फैलाने के लिए उसे हवा में लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद आरोपी प्रतिक तिवारी समेत चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
पीड़ित मोनू पुत्र राम सागर मूल रूप से सीतापुर का रहने वाला है और वर्तमान में आलमबाग के गढ़ी कनौरा में किराए के मकान में रहता है। वह तिकोनिया तिराहे के पास अपनी पान मसाला की दुकान चलाता है। मोनू ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे, प्रतिक तिवारी अपने चार अज्ञात साथियों के साथ दो बाइकों से उसकी दुकान पर पहुंचे।
आते ही पांचों ने मोनू को गालियां देनी शुरू कर दीं और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जब मोनू ने इस गुंडागर्दी का विरोध किया तो वे उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। शिकायत के अनुसार, जाते-जाते बदमाशों ने एक हथियार (असलहा) से मोनू के सिर पर वार किया। वे हवा में हथियार लहराते और गाली देते हुए कुल्हड़ कट्टा की तरफ भाग गए। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को लिखित में तहरीर दी है।
Comments