कानपुर के मिर्ज़ापुर गांव में पुलिस प्रशासन द्वारा महिला ग्राम प्रधान को गांव में शराब बेचने व पीने की रोक पर मुनादी करवाना भारी पड़ गया 

कानपुर के मिर्ज़ापुर गांव में पुलिस प्रशासन द्वारा महिला ग्राम प्रधान को गांव में शराब बेचने व पीने की रोक पर मुनादी करवाना भारी पड़ गया 

Prakash prabhaw news

कानपुर 

रिपोर्ट - अमित बाजपेई

कानपुर/घाटमपुर

कानपुर के मिर्ज़ापुर गांव में पुलिस प्रशासन द्वारा महिला ग्राम प्रधान को गांव में शराब बेचने व पीने की रोक पर मुनादी करवाना भारी पड़ गया 

साढ थाना क्षेत्र के मिर्ज़ापुर गांव में पुलिस प्रशासन द्वारा महिला ग्राम प्रधान को गांव में शराब बेचने व पीने की रोक पर मुनादी करवाना भारी पड़ गया जिसके चलते गांव के दबंग युवक ने मुनादी करवाने की बात के चलते महिला ग्राम प्रधान के घर मे पथराव कर अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा साथ ही जानसे मारने की धमकी भी दी।जानकारी के अनुसार अगर पीड़ित महिला प्रधान की माने तो गोमती रामसारी मिर्ज़ापुर की ग्राम प्रधान है।उन्होंने बताया कि बीते दिनों हुए शराब हादसे के चलते प्रशासन द्वारा यह निर्देश दिए गए थे कि सभी ग्राम प्रधान अपने गाँव मे मुनादी कराकर लॉक डाउन के चलते लोगो से शराब न पीने ओर न बेचने की अपील करे ताकि बीते दिनों हुए हादसे का कोई अन्य शिकार न हो।इसी बात के चलते दबंग अनिल पासवान जो कि गांव में कच्ची शराब बेचने का काम करता है उसने अपने साथियों के साथ महिला ग्राम प्रधान के घर पर पथराव कर हमला कर दिया और महिला ग्राम प्रधान के साथ जमकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी ओर फरार हो गए। ग्राम प्रधान के अनुसार इस घटना की जानकारी पुलिस को देने के वावजूद अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई।जिसके चलते दबंगो के हौसले बुलंद हो गए है और वह बेखौफ घूम रहे है।अब देखने वाली बात यह है किं पुलिस ऐसे लोगों पर क्या कार्यवाही करती है।महिला प्रधान गोमती देवी ने जब चौकी प्रभारी भीतरगांव अजय कुमार सिंह से उक्त दबंग व्यक्ति की शिकायत की ।तो महिला प्रधान के घर मिर्जापुर जाकर मदद करने की बजाय उल्टा महिला प्रधान को उल्टा सीधा करना शुरू कर दिया।और महिला अत्यंत भयभीत है।महिला विधवा है।और अपनी दो जवान बेटियों के साथ रहती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *