इनामी सीरियल किलर और गदर गैंग के सरगना नवीन मलिक गिरफ्तार, बीस से अधिक हत्या का है आरोप

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
इनामी सीरियल किलर और गदर गैंग के सरगना नवीन मलिक गिरफ्तार, बीस से अधिक हत्या का है आरोप
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली नॉलेज पार्क पुलिस और एसटीएफ मेरठ ने गदर गैंग के सरगना व सीरियल किलर सोनीपत निवासी नवीन मलिक को एलजी गोल चक्कर से शारदा गोल चक्कर की तरफ आइआइएमटी कट से गिरफ्तार किया गया है. पिस्टल, चार कारतूस, मोबाइल, बाइक और 500 रुपये मिले हैं। हरियाणा के रोहतक निवासी युवक रोहित की हत्या कर उसका शव नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नाले में फेंकने के मामले में उसको पुलिस तलाश कर रही थी. नवीन मलिक पर पर रोहित और उसके तीन दोस्तों समेत 20 से अधिक लोगों की हत्या का आरोप है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित है। युवक की हत्या के मामले में नवीन का साथ देने वाले छह अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
पुलिस की गिरफ्त खडा नवीन मलिक गदर गैंग के सरगना व सीरियल किलर है. गैंग में हरियाणा और यूपी के 200 से अधिक बदमाश हैं। नवीन ने पर 20 से अधिक लोगों की हत्या का आरोप है। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि 27 जुलाई को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नाले में मिला था। जिसकी पहचान रोहतक निवासी 21 वर्षीय रोहित के रुप मै हुई थी. इसके बाद उसके पिता राजभवन ने तहरीर दी थी जिसके ढाई माह बाद सात अक्तूबर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पिता राजभवन के मुताबिक, 24 जुलाई को वह रोहतक के आसन गांव निवासी सौरभ उर्फ सिक्कू से मिलने के लिए निकला था।
फिर वह नहीं लौटा। एडीसीपी ने बताया कि मामले की जांच कर रही एसटीएफ की मेरठ यूनिट को इनपुट मिला की नवीन जाट किसी काम से दिल्ली जाने वाला है। एसटीएफ की मेरठ यूनिट और नॉलेज पार्क पुलिस ने इनपुट पर उसकी तलाश शुरु की देर रात एलजी गोल चक्कर पर एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से सूरजपुर की तरफ जाता दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करके पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पिस्टल, चार कारतूस, मोबाइल, बाइक और 500 रुपये मिले हैं।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि नवीन ने रोहित की हत्या अपने छह साथियों के साथ मिलकर 24 जुलाई की रात दिल्ली के थाना समयपुर बादली के सेक्टर-34 में स्थित डीडीए फ्लैट में की थी। रोहित को पानी के टब में डुबोकर मार डाला था। उसी रात नवीन साथियों के मदद से शव को थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के एपीजे स्कूल के सामने नाले में फेंककर फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि एक लड़की के जरिये नवीन ने रोहित को दिल्ली बुलाया था। पूछताछ में पता चला कि रोहित और उसके तीन दोस्तों पर नवीन के दोस्त प्रवीण की हत्या का आरोप था। जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसने मुजफ्फरनगर में रोहित के साथी रवि, सोनू और अक्षय को पानी में डुबाकर मार दिया था और उनका शव खतौली नहर में फेंक दिया था।
Comments