60 करोड़ धनराशि, जमाकर्ताओं की धमकी से 600 कार्यकर्ता खौफ में!

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
60 करोड़ धनराशि, जमाकर्ताओं की धमकी से 600 कार्यकर्ता खौफ में!
सहारा इंडिया के सैकड़ो कार्यकर्ता
पहुंचे तहसील मुख्यालय!
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
शाहजहांपुर । सहारा इंडिया में 60 करोड़ की धनराशि जमा करने वाले जमा कर्ताओं ने पैसा न मिलने से सहारा लगभग 600 कार्यकर्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही जान से भी मारने की धमकी मिल रही है! वर्ष 2017/18 से सहारा इंडिया की ओर से जमाकर्ताओं का पैसा, समय पूरा होने के बाद भी मिलना, पूरी तरह बंद कर दिया गया है!
तहसील तिलहर मुख्यालय पर जुलूस की शक्ल में प्रदर्शन करते सैकड़ो की संख्या में पहुंचे जमाकर्ता जहाँ सहार प्रमुख सुबुत्र राय के खिलाफ चोर है चोर के नारे लगा रहे थे तो वहीं वे चीख चीख कर मोदी सरकार और योगी सरकार को नही बख्श रहे थे!
जमाकर्ताओं ने मौके पर मीडिया को बताया कि सन 1995 से तिलहर स्थित हम लगभग 600 कार्यकर्ता सहारा इंडिया के लिए पूरी लगन और ईमानदारी से काम करते आ रहे हैं जिसमें जमा कर्ताओं के रूप में 30 हजार लोग अपना 60 करोड़ इन्वेस्ट कर चुके हैं! समय पूरा होने के बाद भी, सहारा इंडिया से हम लोग किसी का पैसा नही निकलवा पा रहे हैं! इधर वर्ष 2017/18 से सहारा इंडिया की स्थानीय शाखा पैसा मिलना पूरी तरह बंद हो गया है जिससे जमा कर्ता हम कार्यकर्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ ही जान से मारने की धमकियाँ दे रहे जबकि उधर शाखा हमारी बात सुनने को तैयार नही है! मोदी सरकार और योगी सरकार भी इस ओर रत्तीभर ध्यान नही दे रही है तो आखिर हम जाय तो कहाँ जायं!
उन्होने उपजिलाधिकारी हिमांशु उपाध्याय को मांग पत्र सौपते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए कि इस समस्या का जल्द से निस्तारण कराने की कृपा करें जिससे जमा कर्ताओं का सहारा इंडिया में जमा धन प्राप्त हो और हम कार्यकर्ताओं स्वंय को सुरक्षित महसूस कर सकें!
Comments