रियल एस्टेट कारोबारी के घर और आफिस पर आयकर विभाग की रेड

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
नोएडा
Report- Vikram Pandey
रियल एस्टेट कारोबारी के घर और आफिस पर आयकर विभाग की रेड, 50 लाख कैश और 10 करोड़ के प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन की मिली जानकारी
आयकर विभाग की दो टीमें की इनवेस्टिगेशन सर्वे के लिए नोएडा के रियल एस्टेट कारोबारी एसडी प्रॉपर्टी के मालिक के सेक्टर-10 स्थित कार्यालय और सेक्टर-19 में किराए पर लिए गए घर पर पहुंची, सर्वे के दौरान आयकर विभाग की टीमों को दफ्तर से 17 लाख रुपये और घर से करीब 32 लाख रुपये बरामद किए हैं। प्रॉपर्टी डीलर अब तक नगदी का कोई सबूत जांच टीम को नहीं दिखा सका है। इसके अलावा दस करोड़ रुपये के अन अकाउंटेड ट्रांजेक्शन के दस्तावेज मिले हैं। जिसके बाद आयकर विभाग की इनवेस्टिगेशन सर्वे को सर्च में तब्दील कर दिया गया।सोमवार को शुरु हुई रेड अभी जारी है.
एसडी प्रापर्टी पर इनकम टैक्स के रेड तस्वीरे उनके सेक्टर-10 स्थित कार्यालय की है। अब तक करीब 50 लाख कैश और 10 करोड़ रुपए के प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन मिले है। सुरजीत सिंह नोएडा में रियल स्टेट से जुड़े ये कारोबारी है। इनका प्रॉपर्टी खरीद फ़रोख़्त का काम हैं।
आयकर विभाग को चुनावों के दौरान सेक्टर-44 में प्रेम प्रकाश सिंह नागर के यहां मिले करीब 4 करोड़ रुपए मिले थे । ये भी प्रॉपर्टी डीलर थे। यहां मिले इनपुट और कागजों की जांच के आधार पर ही टीम ने सेक्टर-19 और सेक्टर-10 में सर्च की। इनकम टैक्स की टीम दो स्थानों पर सर्च कर रही है। इसमे सेक्टर-10 एसडी प्राॅपर्टी और सेक्टर-19 में उनके घर पर। दोनों स्थानों पर करीब 20 आफिसर सर्च कर रहे है। अब तक की सर्च में 50 लाख का कैश और करीब 10 करोड़ के ट्रांजैक्शन डिटेल मिली है। कैश काउंटिंग के लिए मशीन मंगवाई गई है।
जानकारी के मुताबिक सुरजीत सिंह एक प्रॉपर्टी डीलर है और इन्होंने अवैध तरीके से करोड़ो रुपए की प्रॉपर्टी की खरीद परोख्त करने कर घोटाला किया किया है। जिसको लेकर आयकर विभाग की टीम जांच के साथ प्रॉपर्टी डीलर सुरजीत सिंह से पूँछतांछ भी कर रही है।
Comments