Thursday 23 Mar 2023 13:46 PM

Breaking News:

फतेहपुर जिले में पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़

फतेहपुर जिले में पुलिस और  गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़

crime news, apradh samachar

PPN NEWS


यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस वा गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान एक गौतस्कर के पैर में गोली लग गई और दूसरा गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग की जा रही है।


मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक गाय, गोवध के उपकरण, 01 मोटरसाइकिल डिस्कवर, अवैध तमंचा, ढेर सारा जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है।


फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के कोडिया गांव में मुखबीर की सूचना पर पुलिस व स्वाट टीम के साथ शातिर गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई , जिसमें कब्लू उर्फ इस्तियाक पुत्र बफाती निवासी कोड़ा रजौड़ा थाना जहानाबाद के पैर में गोली लग गई , जिससे वह घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है व अन्य उसका साला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है।


पुलिस ने घटनास्थल से एक गाय, गोवध के उपकरण, 01 मोटरसाइकिल डिस्कवर, अवैध तमंचा, ढेर सारा जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाश के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *