प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से घूस मांग रहे सर्वेक्षकों को एसडीएम ने हटाया, दिए जांच के आदेश

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से घूस मांग रहे सर्वेक्षकों को एसडीएम ने हटाया, दिए जांच के आदेश

PPN NEWS

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से घूस मांग रहे सर्वेक्षकों को एसडीएम ने हटाया, दिए जांच के आदेश


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी ने  प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से जांच के नाम पर अभद्रता व घूस मांग रहे दो सर्वेक्षकों को ग्रामीणों से शिकायत मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से हटा दिया। इसके साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त दोनों सर्वेक्षकों के खिलाफ जांच के आदेश भी जारी किए हैं। हटाए गए दोनों सर्वेक्षकों पर ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अपात्र लाभार्थियों का चयन करने और जांच के नाम पर 5 से 10 हजार रुपए घूस मांगने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।


जबकि पात्र लाभार्थी आज भी नगर पंचायत कार्यालय और तहसील के चक्कर लगाने को विवश हैं।

मामला नवसृजित नगर पंचायत मोहनलालगंज का है जहां जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से अधिकृत एजेंसी द्वारा शिवम मिश्रा व विवेक सिंह नामक दो सर्वेक्षकों की तैनाती की गई थी। ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी शुभी सिंह से मिलकर शिकायत की गई थी कि डूडा द्वारा तैनात दोनों सर्वेक्षकों शिवम मिश्रा व विवेक सिंह ने गांव के कुछ बिचौलियों से सांठगांठ कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आये आवासीय कालोनियों में काफी संख्या में ऐसे अपात्र लोगों को शामिल कर उनके पक्ष में सर्वे रिपोर्ट लगा दी गई जिनके पास पहले से ही मार्बल युक्त पक्के मकान, मोटरसाइकिल व कार आदि मौजूद हैं।


इन सर्वेक्षकों ने उन्हें अपनी सर्वे रिपोर्ट में पात्र बताकर आवास आवंटित कर  पचास हजार रपए की पहली किस्त भी जारी करवा दी गई है जो पूरी तरह से अपात्र हैं। और उन पात्र लाभार्थियों के नाम साजिशन काट दिए गए हैं जो वास्तव में पात्रता सूची में शामिल किए जाने के लायक हैं।


इतना ही नहीं ग्रामीणों के मुताबिक ये मनबढ़ सर्वेक्षक अपने रसूखदार बिचौलियों की शह पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चयनित किए गए लाभार्थियों को मिली पहली किस्त में बंदरबांट करने की गरज से जांच के नाम पर 5 से 10 हजार रुपए घूस मांग रहे हैं। लाभार्थियों का आरोप है कि घूस की रकम देने में असमर्थता जताने पर दोनों सर्वेक्षकों द्वारा बिचौलियों के साथ मिलकर अभद्रता भी की जा रही है।


ग्रामीणों से शिकायत मिलने के बाद उप जिलाधिकारी शुभी सिंह ने भ्रष्टाचार में लिप्त दोनों सर्वेक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। इसके साथ ही दोनों सर्वेक्षकों के खिलाफ जांच का आदेश दिये हैं।


इस संबंध में उपजिलाधिकारी शुभी सिंह ने बताया कि नगर पंचायत मोहनलालगंज में तैनात दोनों  क्षेत्रीय सर्वेक्षकों के खिलाफ ग्रमीणों से शिकायत मिलने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया है। इसके साथ ही दोनों सर्वेक्षकों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *