खड़े ट्रक से चालक के पैंट समेत 3000 की नगदी व मोबाइल चोरो ने किया पार

खड़े ट्रक से चालक के पैंट समेत 3000 की नगदी व मोबाइल चोरो ने किया पार
पी पी एन न्यूज
चौडगरा/फतेहपुर
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समीप स्थित वन्दना फिलिंग स्टेशन के पास से मोरंग लदे खड़े ट्रक से अज्ञात चोरों ने चालक गोलू पटेल निवासी सातमिल की केबिन में टँगी पैंट समेत 3000 की नगदी पार कर दी।
घटना के वक्त ट्रक चालक केबिन के अंदर ही गहरी नींद में सोया हुआ था।
भोर पहर जगने पर अपने गायब पैंट को देखकर वह सन्न रह गया।
जिसने घटना की लिखित तहरीर स्थानीय पुलिस को दी।
पुलिस ने भुक्तभोगी ट्रक चालक की दी हुई तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की है।
Comments