पांच सितारा होटल में ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली कपड़े और जूते बेच रहे दो आरोपी हुए गिरफ्तार

(काल्पनिक चित्र)
apradh samachar, crime news,
PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
Report-Vikram Pandey
पांच सितारा होटल में ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली कपड़े और जूते बेच रहे दो आरोपी हुए गिरफ्तार, एक फरार
ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के पांच सितारा होटल में ब्रांडेड कंपनी के कपड़े और जूते के नाम नकली जूते और कपड़े जूते बेच रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि उनका तीसरा साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकली जींस, शर्ट और जूते बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कोतवाली बीटा-2 पुलिस के कस्टडी में खड़े सरफराज और सोहेब को पुलिस ने साइट फोर स्थित रेडिसन ब्लू होटल में कपड़े और जूतों की सेल लगा कर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली माल बेचने आरोप में गिरफ्तार किया है. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के पांच सितारा होटल में ब्रांडेड कंपनी के कपड़े और जूतों की सेल के लिए विज्ञापन छापवाया गया था, इसमें कहा गया था कि कंपनी के दो पार्टनर के बीच मतभेद होने के कारण ब्रांडेड कंपनियों के माल को सेल लगाकर सस्ते दामों में बेचा जा रहा है.
पांच सितारा होटल में ब्रांडेड कंपनी के कपड़े जूतों की सेल का विज्ञापन देखकर लोग झांसे में आए और काफी लोगों खरीदारी पहुंचे. इस बीच किसी ने कंपनी को इस गोरखधन्धे की जानकारी दे दी. कंपनी के अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने दो साथी अमनप्रीत व सुमित से पूरे मामले की जांच करवाई। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने बीटा दो कोतवाली पुलिस के साथ होटल में लग रही सेल में जाकर छापा मारा।
सरफराज और सोहेब को पुलिस ने मौके से धर दबोचा जबकि इनका साथ ही शाकिर अहमद मौके से फरार होने में सफल हो गया पुलिस ने मौके से 188 नकली जूते 84 नकली शर्ट और 73 नकली जींस बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
Comments