बीकेटी में ओटी टेक्नीशियन छात्रा ने फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त
बीकेटी में ओटी टेक्नीशियन छात्रा ने फांसी लगाकर की जीवनलीला समाप्त
शिक्षा नगरी में शोक की लहर कमरे में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव।
बिकेटी। लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरगदी में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां चंद्रिका देवी कॉलेज में ओटी टेक्नीशियन की पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय छात्रा प्रियांशी वर्मा ने अपने किराए के कमरे में छत के पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से जनपद लखीमपुर की निवासी प्रियांशी यहां अपने परिवार के साथ किराए पर रह रही थी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में खुदकुशी के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत साक्ष्य संकलन की कार्यवाही जारी है।


Comments