एम्बुलेंस चालक की पिटाई मामले में एक आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
एम्बुलेंस चालक की पिटाई मामले में एक आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल
(फरार अन्य अज्ञात आरोपियो की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस टीमें)
रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अहमदखेड़ा गांव में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस से सीएचसी ले जा रहे चालक व ईएमटी की पिटाई मामले के एक आरोपी को पुलिस ने बुद्ववार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज भेज दिया गया।वही फरार अन्य आरोपियो तलाश में पुलिस टीमें जुटी है।ज्ञात हो बीते मगंलवार की रात 102एम्बुलेंस पर डिलीवरी केस लाने की सूचना के बाद चालक हंसराज निवासी पूरेवीर बाबा मजरा रमई थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ईएमटी देवेन्द्र यादव के साथ मोहनलालगंज के अहमदखेड़ा गांव गया था जहां से गर्भवती सुमन व उसके परिजनो को एम्बुलेंस में बिठाकर वापस लौट रहा था तभी गांव के बाहर छत्रपाल के दरवाजे खड़ी बाइक में एम्बुलेंस से मामूली टक्कर लग गयी थी,जिसके बाद छत्रपाल ने विरोध जताया तो चालक हंसराज ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद नाराज परिजनो व ग्रामीणो ने चालक व ईएमटी को एम्बुलेंस से बाहर खीचकर बुरी तरह पिटाई के बाद ईट से वार कर चालक का सिर फोड़कर लहूलुहान कर दिया था।एम्बुलेंस चालक से मारपीट की सूचना के बाद मौके पर सिसेंडी चौकी इंचार्ज पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग निकले थे,जिसके बाद दूसरी एम्बुलेंस मंगाकर गर्भवती महिला व घायल चालक समेत ईएमटी को इलाज के लिये सीएचसी भेजा था।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित चालक की तहरीर पर एक नामजद आरोपी समेत आधा दर्जन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपी छत्रपाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।वही फरार अज्ञात आरोपियो की पहचान कर पुलिस टीमो को गिरफ्तार के लिये लगाया गया है।जल्द ही फरार अन्य आरोपियो को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा जायेगा।
एम्बुलेंस चालक के थप्पड़ मारने के बाद हुयी थी मारपीट...
इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है बीते मगंलवार की रात अहमदखेड़ा गांव से गर्भवती को सीएचसी ले जा रही एम्बुलेंस ने छत्रपाल के घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी,जिसके बाद छत्रपाल ने एम्बुलेंस रोककर विरोध जताया तो चालक हंसराज ने छत्रपाल को एक थप्पड़ जड़ दिया था जिससे नाराज परिजनो समेत ग्रामीणो ने चालक व ईएमटी की बुरी तरह पिटाई कर दी थी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल चालक व ईएमटी को बचाकर सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया था।
Comments