गोसाईंगंज क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पत्ति के शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिलने से मचा हड़कंप

गोसाईंगंज क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पत्ति के शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिलने से मचा हड़कंप

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

नवीन वर्मा, मोहनलालगंज।

गोसाईंगंज क्षेत्र में बुजुर्ग दम्पत्ति के शव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिलने से मचा हड़कंप

शवों की शिनाख्त न होने से हत्या या आत्महत्या की जांच में उलझी पुलिस


मोहनलालगंज, लखनऊ।


गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गंगागंज में मालगाड़ी गुजरने के बाद बीते बुधवार की रात  रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग दंपत्ति के संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत विक्षत शव पड़े मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया।


स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना तत्काल गोसाईगंज पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कराने का घंटो प्रयास किया। लेकिन शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


फिलहाल बुजुर्ग दंपत्ति की शिनाख्त न होने से पुलिस हत्या या आत्महत्या के फेर में उलझ गई है। पुलिस का कहना है कि शवों की शिनाख्त होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी फिलहाल शवों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के जिलों की मदद लेने की बात कह रही है।


लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत गंगागंज नगराम रेलवे क्रासिंग के पास   देर रात करीब नौ बजे बुजुर्ग दंपत्ति के शव रेल की पटरी पर क्षत विक्षत हालत में खून से लथपथ मिले।


मालगाड़ी के चालक ने रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस के अनुमान के मुताबिक दोनों पति-पत्नी लग रहे हैं। बुजुर्ग दम्पत्ति के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं।


प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज शैलेन्द्र कुमार गिरी के अनुसार गंगागंज-नगराम क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी इसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची दोनों तो क्रॉसिंग के पास दो शव खून से लथपथ सने पड़े हुए थे।


स्टेशन मास्टर राजेश कुमार की माने तो उन्हें माल गाड़ी के चालक ने सूचना दी थी कि एक महिला और पुरुष की ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी है। चालक के मुताबिक दोनों अचानक ट्रेन के सामने गिरे। जबकि पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि दोनों गिरे हैं या फिर किसी ने फेंका है।


मृतक कौन है और घटनास्थल तक कैसे पहुंचे। इसका भी अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस आत्महत्या हादसा और साजिश तीनों बिंदुओं पर तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है। शवों की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन फिलहाल अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *