पुलिस ने बरामद किया अज्ञात महिला का नग्न शव

crime news, apradh samachar
पी पी एन न्यूज
हुसैनगंज पुलिस ने बरामद किया अज्ञात महिला का नग्न शव
हुसैनगंज/फतेहपुर
हुसैनगंज पुलिस ने रामगंगा नहर में बहते हुए एक महिला के छत विच्छत शव को ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया है।
रविवार दोपहर को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लकड़ी बसावनपुर गाँव के ग्रामीणों ने गाँव के किनारे स्थित रामगंगा नहर में एक महिला का नग्न छत विछत शव बहते हुए देखा। जिसकी खबर पूरे इलाके में फैल गई। घटनास्थल पर शव देखने वालों का अच्छा खासा मजमा लग गया।
ग्रामीणों ने नदी में महिला के नग्न शव बहने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी के बाहर निकाल घटना स्थल पर मौजूद आस पास के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराये जाने का काफी प्रयास किया। लेकिन पुलिस द्वारा किया गया प्रयास पूरी तरह विफल रहा शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव काफी पुराना लग रहा था। जो कि पूरी तरह गल चुका था। जिसकी वजह से उसमें से सड़ांध आ रही थी।
ग्रामीणों ने अज्ञात हत्यारों द्वारा मृतका के साथ बलात्कर के बाद साक्ष्य छिपाए जाने के लिए हत्या कर शव को नदी में बहाए जाने की आशंका जाहिर की है। जबकी पुलिस ने ऐसी किसी प्रकार की आशंका से इंकार किया है। जिसका मानना है कि महिला की नहाते समय डूबकर भी मौत हो सकती है। जिसके कपड़े सड़ गये होंगे।
लेकिन ग्रामीणों की बात पर कुछ ना कुछ सत्यता जरूर है क्यों कि पुलिस के अनुसार महिला की नदी में नहाते समय डूब कर अथवा गिरकर मौत हुई है जिसके कपड़े सड़ गये होंगे। तो उसके तन पर सड़े हुए कपड़े का एक टुकड़ा तो होता।
जबकी महिला के शव के ऊपर कपड़े का एक टुकड़ा भी नहीं था। जो कि पूरी तरह नग्न अवस्था मे था।
मामले के बावत हुसैनगंज थाना प्रभारी ने कहा कि शव की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी। जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments