पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार के तीन फरार आरोपितों को दबोचा

पी पी एन न्यूज
सदर, कल्याणपुर व किशनपुर पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार के तीन फरार आरोपितों को दबोचा
फतेहपुर/ कल्याणपुर/किशनपुर
अपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली उपनिरीक्षक व राधा नगर चौकी इंचार्ज प्रवीण पाण्डेय ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर शिवाजी नगर मुम्बई महाराष्ट्र से एक फरार वाँछित महिला अभियुक्त हुस्ना बानो पुत्री महमूद खान निवासिनी अन्दौली व उसके पुरुष नाबालिग से बलात्कार के आरोपी पुरुष साथी मोहम्म यासीन शेख पुत्र मोहम्मद सलीम शेख निवासी संजय नगर मकान नम्बर एच सी-19,90 फिट रोड शिवाजी नगर थाना शिवा जी नगर मुम्बई को गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार कल्याणपुर पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार के एक फरार वाँछित अभियुक्त सुधीर पुत्र स्व०रामप्रेम निवासी कुम्हारन डेरा मजरे गुनीर थाना कल्याणपुर को गिरफ्तार किया है।
इसी क्रम में किशनपुर उपनिरीक्षक व मडौली चौकी इन्चार्ज संजय सिंह ने नाबालिग से बलात्कार के एक फरार आरोपी अर्जुन सिंह पुत्र राम लखन निवासी गुरुवल थाना किशनपुर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments