मुठभेड़ में गोली लगाने से एक बदमाश घायल, दूसरा कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार

PPN NEWS
नोएडा
Report- Vikram Pandey
मुठभेड़ में गोली लगाने से एक बदमाश घायल, दूसरा कॉम्बिंग के बाद गिरफ्तार
बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए चार मोबाइल, एक तमंचा और बाइक बरामद
नोएडा के सेक्टर 58 पुलिस के साथ रेडिसन होटल के पास सर्विस रोड सेक्टर 56 में बाइक सावर दो लुटेरो से उस समय मुठभेड़ हो जब दोनों बदमाश सुबह तहलने के लिये निकले लोगों की चैन लूटने के फिराक में थे। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से फरार हुए दूसरे लुटेरे को पुलिस की टीमों ने कोबिंग आपरेशन के दौरान गिरफ्तार किय है. बदमाशो के पास से लूटे गए चार मोबाइल, एक तमंचा और बाइक बिना नंबर प्लेट की बरामद की है।
पैर में गोली से घायल बदमाश को इलाज के लिए ले जाती थाना सेक्टर 58 की पुलिस. घायल बदमाश की पहचान ग्राम मोरना निवासी रोहित जाटव पुत्र राम सिंह के रूप में हुई है। मौके से भागे दूसरे लुटेरे को पुलिस की टीमों ने कोबिंग आपरेशन के दौरान गिरफ्तार किय है। उसकी पहचान सिद्धार्थ शर्मा पुत्र भूपेंद्र शर्मा के रुप में हुई. एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-58 थाने की पुलिस को मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों से चेन और मोबाइल लूटने की वारदातों की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीमों को जांच के लिए लगाया गया था।
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो संदिग्ध को देखकर पुलिस ने रोककर उनसे पूछताछ अभी चाहिए तो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस में फायरिंग कर घेराबंदी तोड़कर निकलने की कोशिश करने लगे।
सिद्धार्थ शर्मा नाम का बदमाश भागने में सफल रहा, जबकि दूसरा बदमाश रोहित जाटव के पैर में गोली लगने गिर गया. उसे पुलिस की टीम दबोच लिया। फरार बदमाश सिद्धार्थ को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनों ही शातिर किस्म के बदमाश हैं और इन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। उनका आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। लुटेरे के पास से लूटे गए चार मोबाइल, एक तमंचा और बाइक बरामद की है।
Comments