मुठभेड़ में गोली लगाने से मोबाइल लुटेरा बदमाश घायल

मुठभेड़ में गोली लगाने से मोबाइल लुटेरा बदमाश घायल

prakash prabhaw news

नोएडा

Report- Vikram Pandey

मुठभेड़ में गोली लगाने से मोबाइल लुटेरा बदमाश घायल, लूटे गए चार मोबाइल, एक तमंचा और बाइक बरामद 


नोएडा के सेक्टर 58 पुलिस के साथ सेक्टर-62 में मोबाइल लुटेरे की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में  गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लुटेरे के पास से लूटे गए चार मोबाइल, एक तमंचा और बाइक बरामद की है।

 पैर में गोली से घायल बदमाश को इलाज के लिए ले जाती थाना सेक्टर 58 की पुलिस. घायल बदमाश की पहचान मयूर विहार फेज-3 दिल्ली निवासी रिषभ दलाल के रूप में हुई है। वह मूलरूप से इंद्रगढ़ जनपद कन्नौज का रहने वाला है। एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-58 थाने की पुलिस सेक्टर-62 स्थित सदर मालखाना रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया मगर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बाइक सवार बदमाश घायल हो गया।

एडीसीपी ने बताया कि रिषभ दलाल शातिर किस्म का मोबाइल लुटेरा था, वह अकेला मोबाइल लूट कि वारदात को अंजाम देता है। यदि कोई पीड़ित वारदात के दौरान लुटेरा का पीछा करता था या विरोध करता था तो वह पत्थर मारकर उसको घायल करने का प्रयास करता था। उसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं और पहले भी जेल जा चुका है। लुटेरे के पास से लूटे गए चार मोबाइल, एक तमंचा और बाइक बरामद की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *