मूरतगंज पुलिस चौकी के पास से ट्रक चोरी
crime news, apradh samachar
PPN NEWS
मूरतगंज पुलिस चौकी के पास से ट्रक चोरी
कौशाम्बी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी के सामने बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास से एक ट्रक चोरी हो गई है। जिससे हड़कंप मच गया है ट्रक मालिक सुनील कुमार केसरवानी ने बताया कि बुधवार की शाम को उनका ड्राइवर और खलासी पेट्रोल पंप पर ट्रक खड़ी करके घर चले गए थे ।
जब सुबह 5:00 बजे वह ट्रक के पास आए तो मौके से ट्रक गायब थी खलासी और चालक ने ट्रक चोरी होने की जानकारी ट्रक मालिक सुनील कुमार को दी है। जिस पर उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी है, पुलिस चौकी के सामने बंद पड़े पेट्रोल पंप में आबादी के बीच ट्रक चोरी हो जाने के बाद ट्रक चोरी होने की जानकारी पुलिस चौकी को नहीं लग सकी है ।
अब सवाल उठता है, कि इलाके के चोर जब इतने बेखौफ हों गए है, कि उन्हें पुलिस चौकी के आसपास चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में तनिक भय नहीं लगता है ।
तो वह इलाके के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम देने में कितने साहस का परिचय देते होंगे समाचार लिखे जाने तक गायब ट्रक का पता नहीं लग सका है।
Comments