मोबाइल चोरो के गिरोह का पर्दाफॉश

Crime News Apradh Samachar,
Prakash Prabhaw News,
नोएडा
मोबाइल चोरो के गिरोह का पर्दाफॉश, तीन बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से 11 मोबाइल फोन, अवैध चाकू बरामद
नोएडा के कोतवाली 24 की पुलिस ने छपटमारों और मोबाइल चोरो के गिरोह का पर्दाफॉश कर तीन बदमाशों को नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। पकडे गये बदमाशों के कब्जेो से 11 चोरी के मोबाइल तंमचा-चाकू बरामद किया है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े गुल फराज उर्फ अतुल, कृपाल सिंह उर्फ सनी, दानिश तीनों शातिर किस्म के छपटमारों और मोबाइल चोर जो दिल्ली और गाजियाबाद में रहते है और इनके निशाने पर नोएडा व एनसीआर का क्षेत्र रहता है जहां ये वरदातों को अंजाम देते है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि ये तीनों वारदाद को अंजाम देने के लिए भीड-भाड वाला इलाका, मेट्रो स्टेशन या बसों टेंपो आदि में बैठी सवारियों की जेब से भीड की आड लेकर सफाई से अपने काम अंजाम देते थे। इसके अलावा इनका निशाना मोबाइल की दुकान भी होती होती इनका शटर काटकर ये मोबाइल चोरी कर लेते है।
नोएडा व एनसीआर में अपराध को अंजाम देने इस गिरोह का अपराधिक इतिहास है। पुलिस के अनुसार गुल फराज उर्फ अतुल पर 4 मुकदमे और कृपाल सिंह उर्फ सनी, दानिश पर एक-एक मुकदमे दर्ज है और थाना क्षेत्रों से वांछित चल रहे हैं। कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास से उस समय गिरफ्तार किया जब ये किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर विभिन्न कम्पनियों 11 मोबाईल फोन और इनके कब्जे से तीन चाकू बरामद किया गया है।
Comments