मिर्जापुर के मड़िहान में आबकारी की छापेमारी में 8 पेटी नकली शराब बरामद

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर के मड़िहान में आबकारी की छापेमारी में 8 पेटी नकली शराब बरामद
मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरकर गांव में छापेमारी कर आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 8 पेटी नकली अपमिश्रित देशी शराब को बरामद कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जिले में अवैध मादक पदार्थों के निर्माण एवम तस्करी के खिलाफ आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के द्वारा चलाए गए अभियान के क्रम में आबकारी विभाग मिर्जापुर और मड़िहान थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत धुरकर गांव में छापेमारी की इस दौरान अभियुक्त भूपेंद्र सिंह के घर से 8 पेटी अपमिश्रित नकली ब्लू लाइम ब्रांड की शराब बरामद हुई जिस पर नकली क्यू आर कोड भी लगा हुआ था ।
पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त भूपेंद्र सिंह निवासी धूरकर ने बताया की यह नकली शराब सरकारी दुकानों पर बिकने जा रही थी आरोपी भूपेंद्र को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर कारवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया इस छापेमारी से इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है।
Comments