कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता को फोन पर धमकी मिली

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता को फोन पर धमकी मिली

Prakash prabhaw news

ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव 

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता को फोन पर धमकी मिली

प्रयागराज: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता को फोन पर धमकी मिली। धमकी देने का आरोप हमीरपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर नीरज यादव उर्फ मोनू पर लगा है। नीरज को कानपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है। मेयर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को पुलिस कानपुर से लेकर आ रही है। इससे पहले भी अभिलाषा गुप्ता को धमकी मिल चुकी है। एसएसपी प्रयागराज सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता ने आज धमकी के संबंध में तहरीर दी थी जिस पर कार्यवाही करते हुए धमकी देने वाले युवक के मोबाइल नंबर को ट्रेस करके हमारी पुलिस उस तक पहुंच गई है मेयर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है कानपुर पुलिस आरोपी को प्रयागराज लेकर पहुंच रही है।

महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी को रविवार शाम कॉल करके एक बदमाश ने जान की धमकी दी। लगाकार 16 बार कॉल करके कॉलर ने कहा कि तुम्हारे पास बहुत पैसा हो गया है, इलाहाबाद आकर गोली मारूंगा। इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को दी गई। जिसके बाद आईजी कानपुर की मदद से धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मेयर अभिलाषा गुप्ता को रविवार शाम एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने कहा कि वह नीरज यादव बोल रहा है। उसने गाली देते हुए कहा कि तुम्हारे और मंत्री के पास बहुत पैसा हो गया है। वहीं आकर गोली मारेगा। कॉलर ने कहा कि अतीक अहमद और नंदी पर भी वह हमला करा चुका है। जिस पर मेयर ने तुरंत ही पुलिस अफसरों को अवगत कराया। एसएसपी ने आरोपी को ट्रेस करने के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल को लगा दिया। जिस नंबर से कॉल आई थी उसकी लोकेशन कानपुर में मिली। आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस को लगा दिया।

कुछ ही घंटों में आरोपी नीरज यादव को पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि नीरज यादव के खिलाफ धमकी देने और गाली गलौज करने का मुकदमा कोतवाली में दर्ज किया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। नीरज हमीरपुर का रहने वाला है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि उसने कॉल करके धमकी क्यों धमकी दी। कुछ माह पूर्व भी मेयर अभिलाषा गुप्ता के पति मंत्री नंद गोपाल नंदी को भी कॉल करके व मैसेज से हत्या की धमकी दी गई थी। कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। धमकाने वाला आरोपी भी हमीरपुर का रहने वाला था। उसने बांदा से कॉल किया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले का उस धमकी से कोई संबंध नहीं सामने आया है । फिर भी पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *