मृतक सुधीर यादव के पैतृक गांव विक्रमपुर चकौरा में हुआ अंतिम संस्कार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मृतक सुधीर यादव के पैतृक गांव विक्रमपुर चकौरा में हुआ अंतिम संस्कार
25 वर्ष पुरानी चल रही थी चुनावी रंजिश दोनों ही पक्ष यादव समाज के, दोनों ही परिवार के लोगों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
शाहजहांपुर। निगोही थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर चकौरा में उस समय सनसनी फैल गई जब मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर यादव समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद तूल पकड़ता गया। और गोली बाजी चलने लगी, जिसमें एक पक्ष के युवक सुधीर यादव की गोली लगने से मृत्यु हो गई थी। दूसरे पक्ष का व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मृतक सुधीर यादव के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। बुधवार दोपहर को जब मृतक सुधीर यादव का शव गांव पहुंचा तो परिवार के साथ गांव के लोगों के भी आंसू रोकने से भी ना रुके, आपको अवगत कराते चलें उत्तर प्रदेश में चुनाव में हुई इस पहली हत्या के बाद निगोही थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर चकौरा में मंगलवार को जबरदस्त तनाव देखने को मिला। पुलिस ने गांव को छावनी में बदल दिया था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने कहा कि यह हत्या पुरानी पंचायत चुनावी रंजिश में हुई है। उन्होंने दावा किया कि इंकार सिंह यादव और सर्वेश सिंह यादव के पक्षों में पंचायत चुनाव की रंजिश में पथराव और फायरिंग की वारदात हुई। इसमें सुधीर सिंह यादव को गोली लगने से मौत हो गई थी वहीं, वीरेन्द्र सिंह यादव नाम के शख्स को भी गोली लगी है। उसका लखनऊ मे इलाज चल रहा है। पुलिस ने एक युवक की हत्या और एक युवक के घायल होने के मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। कल एसपी एस आनंद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने गांव में लोगों से पूछताछ की और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा।
Comments