मिशन शक्ति अभियान के तहत युवाओं और बच्चों को किया गया जागरूक

मिशन शक्ति अभियान के तहत युवाओं और बच्चों को किया गया जागरूक

​थाना प्रभारी के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम और एनजीओ ने चलाया जागरूकता अभियान।

काकोरी लखनऊ। शनिवार को मिशन शक्ति अभियान 5.0 और विशिष्ट महिला बीट त्रैमासिक अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। यह कार्यक्रम थाना प्रभारी सतीश चंद्र राठौर के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

​कार्यक्रम में एंटी रोमियो प्रभारी उपनिरीक्षक आकांक्षा सिंह, महिला आरक्षी मोनिका विश्नोई, उपनिरीक्षक सुमित तिवारी, और इनिशिएटिव फाउंडेशन एनजीओ के डायरेक्टर अमित उपस्थित थे। उन्होंने वहां मौजूद बच्चों और युवाओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों के बारे में जागरूक किया।

​इस दौरान सभी को थाने में हाल ही में बनाए गए मिशन शक्ति केंद्र के बारे में विस्तार से बताया गया और यह भी जानकारी दी गई कि इस केंद्र से कौन-कौन सी सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त, महिलाओं को विभिन्न आपातकालीन और सहायता हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 1930, 1076, 112, 102, 108, 181 आदि के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *