रॉग साइड बाइक निकालने से रोकने पर बाइक सवार दबंगो ने गार्ड को जमकर पीटा

PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
रॉग साइड बाइक निकालने से रोकने पर बाइक सवार दबंगो ने गार्ड को जमकर पीटा, सीसीटीवी में कैद
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के एस प्लेटिनम सोसाइटी में एक गार्ड व उसके सुपरवाइजर की बाइक सवार दबंगो ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर कर दी क्योंकि गार्ड ने उन्हे रॉग साइड बाइक निकालने से रोका था। सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैमरे में यह सारी मारपीट की घटना कैद हो गई। पीड़ित गार्डों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर जांच शुरु कर दी है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा जा सकता है कि किस प्रकार बाइक सवार युवक एस प्लेटिनम सोसाइटी के मेन गेट की तरह आते है, गार्ड ने बाइक सवार युवकों को गलत दिशा में सोसाइटी में जाने से रोकता है. इतना सुनकर दोनों युवक आग बबूला हो गए और गार्ड के साथ सोसाइटी में जमकर मारपीट की गई। यह मारपीट की सारी घटना सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दबंग गार्ड को किस तरह से जमकर पीट रहे हैं। गार्ड की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित गार्डों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
Comments