महिला सुरक्षा अभियान के तहत गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार

मिशन शक्ति' के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से जुड़े यौन उत्पीड़न के मामले में एक युवक को दबोचा।
आरोपी को गोमतीनगर विस्तार के बाबा दीपकर पुरवा से हिरासत में लिया गया और न्यायिक प्रक्रिया के लिए माननीय न्यायालय भेजा गया।
आरोपी को गोमतीनगर विस्तार के बाबा दीपकर पुरवा से हिरासत में लिया गया और न्यायिक प्रक्रिया के लिए माननीय न्यायालय भेजा गया।
पुलिस ने महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण के लिए अभियान जारी रखने का संकल्प लिया है।
लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार, 04 अक्टूबर, 2025 को गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में 'मिशन शक्ति' सुरक्षा अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न के एक मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के माननीय पुलिस उपायुक्त लखनऊ पूर्वी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और प्रभावी पर्यवेक्षण में इस अभियान को चलाया गया। उपनिरीक्षक सुधीर कुमार अवस्थी के नेतृत्व में थाना गोमतीनगर विस्तार की टीम ने पूर्व में पंजीकृत एक मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया।
पुलिस को सूचना मिली कि यह अभियुक्त अपने ठिकाने पर छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दीपक रावत (पुत्र लखउआ) उम्र लगभग 21 वर्ष को शनिवार सुबह लगभग 02:30 बजे गोमतीनगर विस्तार के बाबा दीपकर पुरवा, लड़कों का पुरवा, हेमन्त खेड़ा स्थित उसके पते से हिरासत में ले लिया।
यह कार्रवाई पूर्व में पंजीकृत एक शिकायत से जुड़ी है, जो 03.10.2025 को वादिनी (शिकायतकर्ता) की लिखित तहरीर के आधार पर दर्ज की गई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने वादिनी की 15 वर्ष की नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का प्रयास किया था, जिसका मामला महिला के खिलाफ अपराध और गंभीर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) से संबंधित प्रावधानों के तहत पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुधीर कुमार अवस्थी के साथ-साथ आरक्षी प्रेम सिंह, निशा श्रीवास्तव और जितेंद्र गोस्वामी भी शामिल रहे। पुलिस ने बताया है कि महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Comments