महिला कांस्टेबल ने गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर महिलाओं को दी जानकारियां

महिला कांस्टेबल ने गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर महिलाओं को दी जानकारियां
ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
परौर । थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में महिला कॉन्स्टेबल ने महिलाओं बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस कर्मियों के साथ गांव बम्होरा सहित कई गांवों में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया कि सार्वजनिक स्थलों जैसे चौराहों बाजारों कॉलेज कोचिंग संस्थान व अन्य सार्वजनिक स्थलों को असामाजिक तत्वों से मुक्त कराए जाने तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ राह चलते छेड़खानी अभद्रता अश्लील प्रदर्शन अभद्रता को रोकने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा ।
और आपातकालीन समय में पुलिस को सूचित करें और इसी के साथ एजेंसी नंबर जैसे वूमेन पावर लाइन 1090 यूपी कॉम 181 मैं हेल्प लाइन चाइल्ड 1098 स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस 102 के बारे में जानकारियां देते हुए महिलाओं को पंपलेट वितरित किए।
Comments