लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने तिकुनिया टेंपो स्टैंड से किया गिरफतार

crime news, aparadh samachar
PPN NEWS
लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने तिकुनिया टेंपो स्टैंड से किया गिरफतार
ब्यूरो शाहजहांपुर उदयवीर सिंह
खुटार/शाहजहांपुर । रामगोपाल पुत्र स्व0 शिवरतन लाल नि0 मोह0 देवीस्थान कस्वा व थाना खुटार जनपद शाह0ने एफआईआर दर्ज करायी थी जिसमे वादी द्वारा अपनी शादी कराने के लिऐ अपने संबधी संजीव कुमार पुत्र छौटेलाल नि0ग्रा0 केहमरिया थाना खुटार जनपद शाह0 से कहा था जिस पर संजीव कुमार ने बताया कि मेरी जानकारी मे एक लडकी जिसका नाम पूजा है मै तुम्हारी शादी पूजा से जो गोला जनपद खीरी की रहने वाली है से करा दूंगा। शादी कराने के नाम पर संजीव कुमार ने वादी से 80000 रूपये अपने लिऐ तथा वादी को गोला कचहरी ले गया जहाँ पर एक महिला जिसका नाम विमला वर्मा पत्नी रामाधार वर्मा उर्फ प्रदीप नि0 मोह0 गांधीनगर थाना हैदराबाद जनपद खीरी व पूजा वर्मा पुत्री रविन्द्र वर्मा नि0 भट्टूपुरवा परगना खिचनी मलवा तह0 फत्तेपुर जनपद बाराबंकी मौजूद मिली, तथा वकील के माध्यम से शादी के कागजात तैयार कर संजीव व विमला वर्मा द्वारा वादी से बताया कि तुम पूजा वर्मा के साथ पति-पत्नी के रूप मे रहो तुम्हारा शादी का कागजात लिखत पढत मे तैयार हो गया है और वादी पूजा को अपने घर ले आया। जहाँ पर पूजा 5-6 दिन वादी के घर पर रही तथा दि0 14.9.021 को समय करीब 11 बजे दिन मे वादी गैर मौजूदगी मे घर से कान के एक जोडी कुनडल व एक जोडी पायल चांदी की व घर मे रखे 20000 रूपये चोरी करके लेकर चली गयी।
से पूजा वर्मा दुल्हन का असली नाम अर्चना वर्मा उर्फ पूजा पत्नी टीकाराम पुत्री स्व0 जगदीश वर्मा नि0 काजरकोरी थाना हैदराबाद जिला खीरी पाया गया है ।
Comments