खुशहालगंज में खूनी संघर्ष का ड्रामैटिक मोड़: ज़मीनी विवाद में चली लात-घूँसे, गोलीबारी की अफवाह बेबुनियाद निकली!

खुशहालगंज में खूनी संघर्ष का ड्रामैटिक मोड़: ज़मीनी विवाद में चली लात-घूँसे, गोलीबारी की अफवाह बेबुनियाद निकली!

खुशहालगंज में खूनी संघर्ष का ड्रामैटिक मोड़: ज़मीनी विवाद में चली लात-घूँसे, गोलीबारी की अफवाह बेबुनियाद निकली!

​खेत पर खड़े होने का सवाल, दो गुटों में झड़प और फिर लाठी-डंडे चलने की नौबत।

​शातिर आरोपी मौके पर बाइक छोड़ भागे, पुलिस ने किया वाहन जब्त; अब FIR की तैयारी।

रिपोर्ट मोहम्मद आकिल..... 🗞

पारा लखनऊ। ​मंगलवार की शाम पारा थाना क्षेत्र का खुशहालगंज गांव उस समय हाई-वोल्टेज ड्रामा का गवाह बन गया, जब ज़मीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव में गोली चलने की अफवाह जंगल की आग की तरह फैली, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

​तथ्यात्मक विवरण

​यह सनसनीखेज घटना शाम ढलने के समय की है। जानकारी के अनुसार, शादाब पुत्र आजाद, जो कि स्थानीय निवासी हैं, अपने धान के खेत में काम कर रहे थे। ठीक उसी वक्त, दूसरे पक्ष के सैफ और जीशान पास के एक बाग में खड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शादाब ने जब उनसे वहां खड़े होने का कारण पूछा, तो यह सामान्य सी बात देखते ही देखते तीखी बहस और फिर हाथापाई में तब्दील हो गई। यह विवाद इतना उग्र हो गया कि लात-घूँसे चलने लगे।

​हालाँकि, जैसे ही गांव के कुछ अन्य लोग शादाब के पक्ष में इकट्ठा होने लगे, सैफ और जीशान ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत वहां से भागने का फैसला किया। भागने की इस जल्दबाजी में वे अपनी मोटरसाइकिल (पुलिस ने जिसे जब्त कर लिया है) वहीं छोड़ गए।

​पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जब बारीकी से जांच की, तो गोली चलने की खबर पूरी तरह से गलत पाई गई। घटनास्थल पर केवल विवाद और शारीरिक संघर्ष के निशान मिले। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए दोनों पक्षों के लिखित बयान (तहरीर) ले लिए हैं। अब पुलिस कानून के दायरे में आवश्यक कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है, जिसके तहत मामले की पूरी जांच की जाएगी और उचित कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।




Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *