मृतिका के परिजनों ने कोतवाली गेट पर काटा हंगामा

PPN NEWS
रायबरेली
मृतिका के परिजनों ने कोतवाली गेट पर काटा हंगामा
रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे संभल सिंह का पुरवा गांव में दहेज हत्या के मामले में एक आरोपी को लालगंज कोतवाली पुलिस द्वारा छोड़ देने का मामला प्रकाश में आने के बाद परिजनों ने कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामा को देखते हुए लालगंज कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन शांत हुए।
दरअसल पूरा मामला जिले के लालगंज कोतवाली के संभल सिंह का पुरवा गांव में बीते दिनों एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया था।
जिनमें से पुलिस ने 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं मृतका के परिवार जनों का आरोप है कि एक आरोपी विनोद को पुलिस ने पकड़ कर छोड़ दिया था।
जबकि वह बेटी की हत्या की साजिश में शामिल था आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर भारी संख्या में पहुंचे मृतका के परिजनों ने कोतवाली गेट पर हंगामा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की हैं। फिलहाल पुलिस के आश्वासन देने के बाद परिजन शांत हुए हैं।
Comments