कोतवाली समेत बकेवर पुलिस ने चोरी के चार विभिन्न मामले किये दर्ज

पी पी एन न्यूज
फतेहपुर।
कोतवाली समेत बकेवर पुलिस ने चोरी के चार विभिन्न मामले किये दर्ज
कोतवाली पुलिस ने वादी अभिलाष दीक्षित पुत्र सन्तोष कुमार निवासी ग्राम कोराई की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी की बाइक चोरी करने का मामला दर्ज किया है।
इसी प्रकार कोतवाली पुलिस ने वादी ईशान उल्ला खान पुत्र हिदायत उल्ला निवासी सैय्यद बाड़ा की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ वादी के घर मे घुसकर उसके दो बेशकीमती एंड्रायड मोबाइल फोन व आई पैड चोरी किये जाने का मामला दर्ज किया है।
इसी क्रम में बकेवर पुलिस ने वादी आदित्य कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम गढा थाना सिसोलर जिला हमीरपुर की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर बाइक सवार अज्ञात तीन चोरों द्वारा वादी की भारत गैस गोदाम के पास बाइक खड़ी कर लघु शंका करते समय वादी की बाइक में टँगे बैग की चैन खोलकर वादी का एंड्रायड मोबाइल चुराने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सभी घटनाओं की जांच व चोरों की सुरागरशी में जुट गई है।
जिसने माल बरामदगी समेत वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है।
Comments