जिला मजिस्ट्रेट की कड़ी कार्यवाही, विभिन्न अपराधों में संलिप्त 03 व्यक्तियों को 06 माह के लिये किया जिला बदर
- Posted By: Udayveer Singh
- क्राइम
- Updated: 14 March, 2023 22:48
- 22

जिला मजिस्ट्रेट की कड़ी कार्यवाही, विभिन्न अपराधों में संलिप्त 03 व्यक्तियों को 06 माह के लिये किया जिला बदर
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। विभिन्न अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट, शाहजहाँपुर द्वारा उ०प्र० गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा-3(3) के अन्तर्गत विभिन्न थानो के 03 व्यक्तियों को 06 माह के लिये जिले से जिला बदर आदेश करते हुए तत्काल जिले की सीमा से बाहर जाने के निर्देश पारित किये गये है।
उन्होने बताया कि इकबाल उर्फ बब्लू पुत्र अजमुद्दीन निवासी ग्राम सोफरी थाना खुटार तथा इरशाद पुत्र अमजद निवासी ग्राम फीलनगर थाना कटरा को महिलाओ से छेड़खानी एवं गुण्डागर्दी आदि में लिप्त होने जैसे मुकदमें दर्ज होने पर तत्काल जिले से 06 माह के लिये जिला बदर किया गया है। इसके साथ ही तालिव पुत्र महबूब निवासी कस्बा व थाना मदनापुर को भी बहू बेटियों से छेड़खानी, गुण्डागर्दी आदि में लिप्त होने जैसे मुकदमें दर्ज होने पर तत्काल जिले से 06 माह के लिये जिला बदर किया गया है।
Comments