प्रतापगढ़
04.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अराजकतत्वों ने चाय-पान की गुमटी में लगाई आग, सामान जलकर हुआ राख
प्रतापगढ जनपद के कंधई थानाक्षेत्र के दीवानगंज पुलिस चौकी अंतर्गत करनपुर खूझी गांव में बीती रात अराजकतत्वों ने गुमटी में आग आग लगा दिया जिससे पूरा सामान जलकर राख हो गया।
कंधई थाना क्षेत्र के करनपुर खूझी गांव निवासी अजय कुमार तिवारी उर्फ ललित तिवारी अपने जीविकोपार्जन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ धाम के सामने चाय पान की गुमटी खोल रखी है।
गुरुवार की रात लगभग 9 बजे दुकानदार अपनी दुकान बंद करके घर चला गया। थोड़ी देर बाद गुमटी में आग की लपटे उठने लगी, अस्पताल परिसर से स्वास्थ्य कर्मियों ने देखा तो गुहार लगाई आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आग पर काबू पाया।तबतक अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।
घटना की जानकारी कधंई थाना प्रभारी को दे दी गई मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित से पूछताछ करके वापस चली गई। गुमटी के अंदर गैस सिलेंडर रखा था बड़ी घटना होने से बच गई मौके पर एक पेट्रोल की बोतल मिलीं है, जिसमें पेट्रोल बचा हुआ, दिखाई दिया,गुमटी में पांच बार चोरी की घटना भी हो चुकी है। बीस दिन पूर्व गुमटी का ताला तोड़कर चोरी की घटना भी हो चुकी है।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
Comments