चाचा चाची पर हमला कर पोते ने बाबा की कर दी निर्मम हत्या

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

बहराइच।

चाचा चाची पर हमला कर पोते ने बाबा की कर दी निर्मम हत्या


 चाचा और चाची को किया गंभीर रूप से घायल

 

बहराइच फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भिलौराबांसू के मजरा लालमणि पहिया में पोते ने घर मे घुसकर वृद्ध  देसराज पुत्र राम सुहावन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।


पास में ही सो रहे चाचा कृष्ण कुमार उर्फ ननके के  सिर पर भी कुल्हाड़ी से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। बगल के कमरे में सो रही ननके की पत्नी को जब कुछ आहट हुई तो वह भी मौके पर आ पहुँची। पहचान से बचने के लिए हमलावर ने उसे भी घायल कर मृत समझ कर फरार हो गए।


सुबह सूचना मिलने पर फखरपुर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुँचे व घटना की गहनता से छानबीन शुरू कर दी।


थानाध्यक्ष ने बताया कि मिले सबूतों के आधार पर हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया गया।


इस मौके पर एस पी व एडिशनल एस पी कुँवर ज्ञनंजय सिंह, क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह , थानाध्यक्ष फखरपुर परमानांद तिवारी समेत डॉग हैंडलर कांस्टेबल राकेश कुमार तथा जगेश कुमार डॉग लमर 42 बटालियन एस एस बी नानपारा सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *